*जिला विधिक साक्षरता शिविर में कानूनी जानकारी दी*
*बड़वान कपिलेश शर्मा -* /गुरूवार को शासकीय उ.मा.वि. रेहगुन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी श्री रामेश्वर कोठे के मार्गदर्शन व निर्देशन में किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत जोशी द्वारा बच्चों को मोबाइल एवं इंटरनेट का सही प्रयोग करने, इसके दुरुपयोग के मामले में कानूनी कार्रवाई की जानकारी दी गई न्यायाधीश श्री भूपेंद्र आर्य द्वारा बच्चों को यातायात एवं लैंगिक अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी दी। बाल कल्याण समिति सदस्य एवं पैरालीगल वालंटियर श्री रुपेश पुरोहित ने बाल कल्याण समिति एवं चाइल्डलाइन के बारे में बताया। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर श्रीमती सुनीता चैहान एवं श्रीमती राजकुमारी पंडित तथा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
जिला विधिक साक्षरता शिविर में कानूनी जानकारी दी*
571 Views