516 Views
हरदा
आज दिनांक 11.10.18 को आयुक्त नर्मदापुरम संभाग द्वारा दिये आदेशानुसार दूध में यूरिया,पानी और अन्य केमिकल आदि की जांच हेतु लगातार शहर की दूध डेरियों और डिब्बावालों से दूध के नमूने के लिए जा रहे है, जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे है । साई मंदिर के पास स्थित शिवालय कोल्ड्रिंक्स एंड दूध डेरी से खुले दूध का नमूना जांच हेतु लिया गया ।। समस्त डिब्बे वाले दूध विक्रेता जिन्होंने अभी तक खाद्य लायसेंस नही लिया है, वे निकट स्थित एम पी ऑनलाइन जाकर अपना खाद्य लायसेंस हेतु आवेदन कर सकते है, बिना खाद्य लायसेंस के दूध बेचने पर अधिनियानुसार कार्यवाही की जावेगी ।। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की यह कार्यवाही सतत जारी है ।
।।जेपी लववंशी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरदा ।।