515 Views
देवास- विधानसभा चुनाव में महिलाओं कि संक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पिंक पोलिंग बूथ बनाये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने रिटर्निग आफिसरों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पिंक पोलिंग बूथ अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पिंक बूथों पर आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान दल में सभी महिला अधिकारी/कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी के रूप में तैनात किया जाएगा, वहीं सुरक्षाकर्मियों के रूप में भी महिला सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पिंक पोलिंग बूथों की पृथक से साज-सज्जा भी कराई जाएगी।