देवास/खतेगांव-क्षेत्र में बीटगार्ड मनोरा उत्तर द्वारिका शर्मा ने सूचना दी कि मनोरा में एक कुए में चिता गिर गया इसकी सूचना तत्काल अधीनस्थों , थाना प्रभारी खातेगांव ,मु.व.स.उज्जैन.व.म.अ देवास को दी गई !मोके पर पहुंच कर देखा गया वहां पर काफी भीड़ थी जिसे पुलिस की मदद से दूर किया गया इसके बाद मनोरा से ककड़कुई के रास्ते पर जगदीश मीणा के लगभग 40फिट गहरे कुए जिसमे लगभग 8-9फिट पानी था का निरीक्षण किया गया पानी बढ़ने की स्थिति में पैन्थर को सुरक्षित करने के लिए एक खाट को कुए में रस्सियों के सहारे उतारा गया चिता तुरंत उस पर बैठ गया इसके बाद सीढ़िया कुए में उतारी गई पर पर चिता सीढ़ी के सहारे बाहर नहीँ आया इसके बाद खाट के चारो पायो से बंधी रस्सी से धीरे धीरे बाहर खिंचा गया और जैसे ही कुए की मेड़ सतह से नीचे 2-3फिट पर था चिता छलांग लगा भाग कर 12.50 पर जंगल के कक्ष क्र.255की ओर सुरक्षित चला गया!सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई जिसमें अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद ,थाना प्रभारी खातेगांव, व प अ कन्नौद ,खातेगाव प स मचवास,विक्रमपुर,मनोरा के वंकर्मचारियो, कुए के मालिक ,सरपंच मनोरा एव युवाओ का विशेष सहयोग रहा!
कुँए में “पेंथर” गिरा..रेस्कयू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
528 Views