मनोदिव्यांग निर्मला तीसरी बार करेगी मतदान
बड़वानी 10 अक्टूबर/मतदान मेरा अधिकार है और मैं इसे तीसरी बार उपयोग करके गौरान्वित महसूस करूंगी, उक्त बाते आशाग्राम में 18 वर्षों से निवासरत श्रीमती निर्मला वर्मा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कही।
उन्होने कहा मनोरोग साध्य है, मानसिक रोग के उपचार हेतु मैं वर्ष 2001 में आशाग्राम लाई गई थी। परिवार से विच्छेद हो जाने के कारण आशाग्राम ही मेरा संबल व आसरा बना। यहां मेरा पूर्ण उपचार कर मुझे स्वावलंबी बनाया गया और आज मैं मानसिक रूप से सबल बनकर मतदान के लिए लोगों को भी जागरूक कर पा रही हूं।