हरदा
– आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद अभी भी जिले के कई ग्रामो में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम को नहीं मिटाया गया है साथ ही ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकरों पर विधायक,सांसद, सरपंच का नाम लिखा है जबकि आचार संहिता लागू होने के बाद ही इन्हें मिटाना चाहिए लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन ग्राम पंचायत चंद्रखाल के गांव गोराखाल में प्रधानमंत्री आवास के जितने भी मकान बने हैं सभी में आचार संहिता लगे आज 4 दिन होने के बाद भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम लिखे हैं जबकि आचार संहिता लगने के बाद ही इन्हें मिटाने का कार्य होना चाहिए था वहीं ग्राम कायदा में हाट बाजार में लगा शिलान्यास से भी नाम नहीं मिटाया गया वहीं यहीं पर पानी का टैंकर भी है जिस पर भी अभी तक नाम अंकित है जो कि आचार संहिता लागू होते ही मिटाना चाहिए था या उन्हें ढंक देना चाहिए था। हालांकि कई पंचायतों ने इसे प्राथमिक से ध्यान भी दिया है लेकिन कई इसे भी हवा में उड़ा रहे हैं।
आदर्श आचार सहिंता…?
801 Views