हरदा
नवरात्र के प्रथम दिवस ही अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजाधिराज युगद्रष्टा महाराज अग्रसेन जी की जयंती पर हरदा खिरकिया,टिमरनी में अग्रवाल समाज के सामाजिक बन्धुओ ने नगर में डोली निकाल चलसमारोह निकाला।अग्रसेन जयंती के चलते सामाजिक स्तर पर विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिनमे बालक बालिका महिला पुरुष वर्ग ने उत्साह से भाग किया।अग्रवाल भवनों को सुसज्जित किया गया।आरती पूजन किये गए।उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया।समस्त अग्र बन्धुओ के घरों में दीप प्रज्जवलित किये गए।नगर में निकले चलसमारोह एव महाराज अग्रसेन की समस्त अग्रबंधुओ,नगरवासियो ने आरती पूजन कर स्वागत किया।स्थानीय भैरव बाबा मंदिर चोक पर विधायक संजय शाह के साथ बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओ ने पूजन अर्चन कर स्वागत किया।