हरदा-नवरात्र त्योहार के चलते प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की।जिले के सभी थानों में अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद।टिमरनी ,में भी पुलिस ने अतिरिक्त बल मंगाया।इसी को लेकर एसडीओपी थाना प्रभारी,ने पुलिस बल के साथ नगर में निकाला फ्लेग मार्च।इस दौरान स्निफर डॉग भी फ्लेग मार्च में शामिल रहे।