694 Views
देवास/पुंजापुरा-विकलांग मतदाता को मतदाना करने के लिए रैली निकल कर घर घर जाकर उन्हे वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।महिला बाल विकास घाट परियोजना बागली के द्वारा पुंजापुरा सेक्टर की आंगनवाडी कार्यकर्ता एकत्रित होकर पुंजापुरा हाट बाजार में विकालग मतदाता को जगरुक करने के लिए घर घर विकलांग को तलाश कर उन्हें मतदाना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परियोजना अधिकारी संजय तिवारी ने बताया की यहा अभियान 8 अक्टुबार से 14 तक चला जा रहा है।पुंजापुरा में जितेन्द्र सेन को मतदाना करने के लिए प्रेरित करती सुपरवाईजर कमला मालवीय आंगनावाडी कार्यकता रेखा मोर्य, ममता नायक, शायदा बडोले,राजकुमारी वास्केल, कंचन अलाव, संजु टेगोर,सीमा राठौर, गणपति चोहन, ममता दुर्गा जायसवाल आदि आंगनवाडी कार्यकता रैली में उपस्थिति थी ।