*अवैध शराब के खिलाफ हुई कार्यवाही*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -कलेक्टर श्री अमित तोमर के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयड़िया के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर आबकारी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का दल गठित कर जिले में अवैध मदिरा धारण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्र पर 01 से 03 अक्टूबर तक कार्यवाही संपादित की गई।
सहायक आबकारी आयुक्त श्री माधुसिंह भयड़िया से प्राप्त जानकारी अनुसार गठित दल द्वारा लगातार अवैध मदिरा निर्माण के स्थानों पर दबिश दी जाकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) में 673 तथा 34 (2) में 05 प्रकरण इस प्रकार कुल 678 प्रकरण दर्ज किये गये इन प्रकरणों में बरामद मदिरा रेक्टिफाईड स्प्रिट 1640 लीटर, देशी मदिरा 301 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा 41 बल्क लीटर, बीयर 58 बल्क लीटर तथा हाथ भट्टी मदिरा 2257 बल्क लीटर जप्त की गई तथा महुआ लहान 69868 किलोग्राम मौके पर नष्ट किया गया साथ ही 8 दो पहिया वाहन भी अवैध परिवहन में जप्त की गई। जप्त मदिरा की कीमत लगभग 17 लाख 58 हजार 765 रुपये तथा जप्त वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 34 हजार 2 सौ रुपये है।
अवैध शराब के खिलाफ हुई करवाई।
618 Views