*
*बड़वानी कपिलेश शर्मा* /विधानसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में सम्पत्ति विरूपण के तहत रात में कार्यवाही की गई। इसके तहत नगर निकाय क्षेत्रों में स्थानीय निकायों के अधिकारियो-कर्मियों ने सड़कों के किनारे, बिजली के पोल पर, निजी भवनों पर लगे पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स एवं झण्डियों को हटाने का काम किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित तोमर ने जिले के समस्त नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत सीईओ तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि अगले 48 घंटे में उनके क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग्स एवं झण्डे बैनर हट जाये। साथ ही कलेक्टर ने समस्त शासकीय विभागों के अधिकारियों को आदेशित किया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि उनके शासकीय भवनों के अंदर एवं बाहर किसी प्रकार का फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर न लगे हो जो आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करते हो।