डी टी ओ द्वारा अवैध पदनाम की नम्बर प्लेट हटाने व वाहनों की सतत चेकिंग जारी।कलेक्टर ने दिए निर्देश।

708 Views

देवास- कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पांडेय ने रसुलपुर बायपास चौराहे पर आरटीओ द्वारा वाहनों की चेकिंग कर अवैध नेम प्लेट व पदनाम आदि लिखा होने तथा सर्च लाइट पाए जाने पर संबंधित कार्यवाही का भी अवलोकन किया तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाहनों से अवैध नेम प्लेट, व पदनाम आदि लिखा होने तथा सर्च लाइट लगी पाए जाने पर कार्यवाही संबंधी अभियान सतत जारी रखने के निर्देश दिए।
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि वाहनों से नंबर प्लेट व पदनाम लिखा पाए जाने के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान लगभग 50 से अधिक वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही की जाकर इनसे कुल शमन शुल्क 23 हजार रुपए वसूल किया गया। इस कार्यवाही के दौरान विशेष रूप से वाहनों में नम्बरप्लेट, नियम विरुद्ध पदनाम आदि लिखा होने तथा नियम विरुद्ध सर्चलाइट लगी पाईं जाने से उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »