महिलाएं समाज की शोभा व सम्मान होती है – श्री मित्तल* *अग्रसेन जयंती कार्यक्रम**

629 Views

**महिलाएं समाज की शोभा व सम्मान होती है – श्री मित्तल*
*अग्रसेन जयंती कार्यक्रम**
*सेंधवा कपिलेश शर्मा* -अग्रवाल समाज को जो सम्मन मिलता है उसमें समाज की महिलाओ का भी बड़ा योगदान रहता है । समाज के कार्यक्रम में महिलाएं नही आये तो उस कार्यक्रम की शोभा कम हो जाती है । उक्त कथन समाज के मुख्य परामर्शदाता पीरचंद मित्तल ने अग्रसेन जयंती के महिला मंडल के तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मंगल भवन में व्यक्त किये ।
मित्तल ने कहा कि अच्छे संस्कार समाज की बहू बेटियां अपने बच्चों को देती है जिससे समाज आगे बढ़ता है । समाज के अध्यक्ष कैलाश एरन ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर पूरा समाज एक मंच पर एकत्रित अपने विचार प्रतिभा व समाजहित में कई सुझाव आते है जिसपर विचार कर समाज अपनी योजना बनाता है । इस अवसर पर गोपाल तायल, गोविन्द तायल व किरण तायल ने भी अपने विचार रखे । मंच पर गिरधारी गोयल, श्यामसुंदर तायल, सर्वेश्वर अग्रवाल सुनील अग्रवाल, विकास खंडेलवाल, हेमन्त गर्ग मीना गर्ग, निर्मला मंगल मंचासीन थे । मंच का संचालन रितिक नरेडी, पूनम दीवान ने किया । बहु बेटी मंडल की प्रभारी अंकिता चोमुवाला, मीनाक्षी खंडेलवाल, वर्षा चोमुवाला प्रियल मित्तल स्वाति तायल, किरण तायल मिना गर्ग सपना गोयल निर्मल मित्तल संतोष चोमुवाला शुशीला सिव्हल, निर्मला मंगल आदि मौजूद थे ।
बहु बेटियो द्वारा अग्रसेन मेले का शानदार आयोजन रख कर इसमें व्यवसायिक दुकानें जिसमे ड्रेसस, कॉस्मेटिक, घरेरु सामान की स्टाल, खाने पीने की स्टाल, व मनोरंजन के लिए खेल खुद की स्टाल लगाई गई थी । मेला 4 बजे रात्रि 10 बजे तक चला ।
*अग्रसेन इलेवन व चैलेंजर इलेवन के बीच खेला जावेगा फाइनल मैच*
अग्रसेन जयंती के तहत चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में कालेज गाउंड पर हुए बाकी के तीन मैचों में पहला मैच कालका इलेवन व चैलेंजर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें चैलेंजर इलेवन विजय हुई दूसरा मैच कालका इलेवन व गठबंधन इलेवन के मध्य हुआ जिसमें गठबंधन इलेवन विजय हुई। तीसरा मैच अग्रसेन इलेवन व चैलेंजर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें अग्रसेन इलेवन विजय हुए । 6 अंको के साथ अग्रसेन इलेवन व 4 अंको के साथ चैलेंजर इलेवन के साथ फाइनल में प्रवेश किया आज सोमवार को दोपहर 1 बजे कालेज ग्राउंड पर खेला जावेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »