देवास-
ग्राम हरनावदा के वेयरहाउस के पास बनी पुलिया के पास करीब 1.30 बजे ग्राम मेंढकी धाकड़ निवासी आनंदसिंह पिता रुगनाथसिंह धाकड़ उम्र 65 वर्ष बाइक से रणायलकला ,टोंकखुर्द अपने मामा पक्ष के यहां अंत्योष्टि में शामिल होने जा रहे थें कि टोंकखुर्द-टोंककला रोड पर हरनावदा के वेयरहाउस के पास बनी पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को 100 डायल से टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार करके देवास रेफर कर दिया गया। दुर्घटना कैसे और किस वाहन से हुई यह घायल को भी ज्ञात नही है।
पुलिया के कारण आये दिन होते हैं हादसे…जबावदारों की लापरवाही के चलते हो सकता है कभी भी बड़ा हादसा
गौरतलब है कि टोंकखुर्द-टोंककलां रोड पर ग्राम हरनावदा के वेयरहाउस के पास बनी पुलिया का निर्माण सड़क निर्माण के साथ ही हुआ परन्तु ठेकेदार ने पुलिया निर्माण के दौरान पुलिया के टूटे फ़ूटे पाइप नही बदले और ऊपर से लीपा पोती कर दी जिसके कारण पुलिया निर्माण के तुरंत बाद ही क्षतिग्रस्त हो गई इसके बाद पुलिया का पुनः नव निर्माण किया गया। परन्तु इस बार भी लोक निर्माण विभाग के जबावदारों की लापरवाही के चलते निर्माणकर्ता ने पाइप बदलकर ऊपर से केवल मुरम डालकर इतिश्री कर ली। वर्तमान में पुलिया का एक हिस्सा धंस गया है जिससे यहां तेज गति से चलने वाले वाहन चालक अचानक सामने आये गड्डे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खुद गिर जाते हैं या वहां से निकलने वाले अन्य वाहन से टकराकर घायल हो जाते हैं। अभी 5 दिन पहले भी बाइक पर पीछे बैठी महिला पुलिया के गड्डे में बाइक जम्प करने के कारण गिरकर घायल हो गई। इस तरह के हादसे यहां आये दिन हो रहे हैं।यदि समय रहते इस पर ध्यान नही दिया गया तो कहीं ऐंसा न हो कि जबावदारों की इस लापरवाही से कभी कोई बड़ा हादसा हो जाये।