देवास/खातेगांव-मध्य प्रदेश की सरकार ने जो किया करा चुनाव के समय मैंने जो वादे किए थे।आज वह कार्य जनता के सामने दिखाई दे रहे हैं आजादी के बाद से आज तक कुंड गांव क्षेत्र के ग्रामीणों को 25 किलोमीटर घूम कर अपने गांव पहुंचना पड़ता था बारिश के दिनों में पंद्रह पंद्रह दिन तक घरों से बाहर नहीं निकल सकते थे लोग ग्रामीणों की इस जटिल समस्या का चुनाव के समय मैंने जो वादा किया था। उसे आज पूरा कर रहा हूं। सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति को विकास की राह से जोड़ रहा हूं।उक्त विचार क्षेत्र के विधायक पंडित आशीष शर्मा ने नेमावर से कुंडगांव खुर्द के बीच जामनेर नदी पर पुल का भूमिपूजन के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीच व्यक्त किए। भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रदीप साहू हरिओम चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक आशीष शर्मा के कर कमलो से 4 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। इस पुल के निर्माण होने से 15 गांव के ग्राम वासियों को लाभ मिलेगा नदी पर पुल नहीं होने के कारण 25 किमी की दूरी तय करना पड़ता था ग्रामीणों को। पुल के भूमि पूजन अवसर पर विधायक आशीष शर्मा ने नेमावर से कुंडगांव खुर्द के रोड की घोषणा भी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा, अध्यक्षता गुलाबबाई टाडा, विशेष अतिथि वीरेंद्र राजावत, डा आर एन यादव,, पुष्पा पांचाल, जयनारायण चंदेल, मंगलेश यादव, बलराम दावठा, लक्ष्मण सिंह पंवार, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित अतिथियों का ग्राम वासियों ने पुष्प हार एवं शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया कार्यक्रम के अंत में आभार हरिओम चंदेल ने माना l
4 करोड़ 27 लाख की लागत से बनने वाले पुल का विधायक शर्मा ने किया भूमिपूजन।
518 Views