देवास-बागली नगर एवं आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर में मौसम ने अचानक परिवर्तन लिया और बारिश शुरू हो गई बागली में पंद्रह 20 मिनट तेज बारिश इस दौरान बेहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर पुराने पेड़ गिरने की खबर आई ग्राम चैनपुरा में 100 वर्षों पुराना काबिट का पेड़ एवं 10 वर्ष पुराना बबूल का पेड़ गिर कर मुख्य मार्ग पर गिर जाने से यातायात प्रभावित हुआ विशेषकर स्कूली बच्चों के वाहन नहीं निकल पाए देर शाम तक शिव पाटीदार किशोर मकवाना हीरालाल गोस्वामी तेज सिंह ओसारी आदी ग्रामीणों की मदद से पेड़ा हटाए गये तब जाकर यातायात सुचारु हुआ। दोपहर एक बजे चली तेज आंधी के कारण चेनपुरा के नजदीक सो वर्ष पुराना फलों से लदा काबीट का पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गया पेड़ बहुत बड़ा एवं भारी होने के कारण आसानी से नहीं होता देर रात तक जेसीबी की मदद से उसे किनारे से लगाया। बड़े वाहनों को आने जाने में परेशानी हुई बारिश के कारण कहीं खेतों में कटी सोयाबीन को नुकसान हुआ लेकिन किसान खुश नजर आए किसानों का कहना है कि यह बारिश अमृत समान है वर्तमान में आधे से अधिक खेत खाली है कई खेतों में हकाई जुदाई हो चुकी है यह बारिश हो जाने से लोग चने की फसल आसानी से लगा सकेंगे वर्तमान में बागली क्षेत्र में विगत वर्ष की तुलना में आधी वर्षा हो पाई है जो कम है आने वाले समय में और वर्षा की दरकार है।वर्तमान में देरी के आसपास रहने वाले नालों पर पानी की रोक के कोई कार्य नहीं किए गए शीघ्र ही पानी रोकने से आगामी दिनों में फायदा होगा। बेरी सरपंच मनोहर सिंह ने बताया कि वह शीघ्र ही बेरी में बोरी बांध बांध रहे हैं पानी 2 दिन में रुक जाएगा।
बागली में आंधी ने मचाया कोहराम
513 Views