महाविद्यालय में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*

530 Views

*महाविद्यालय में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन*

*बड़वानी कपिलेश शर्मा*- गुरूवार को सिडबी-सीएससी के संयुक्त तत्वाधान एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सहयोग से शहीद भीमानायक शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लोअर हॉल में उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक श्री कमल सोलंकी, सह प्रबंधक श्री चंचल ठाकुर, एल.डी.एम. श्री जैन, दिल्ली से आये सिडबी के मॉनिटरिंग अधिकारी श्री निखिल सर, सीएससी के जिला प्रबंधक श्री आशीष मालवीया एवं श्री प्रवीण शर्मा, सीएससी वीएलई श्री संजय कुमार गुप्ता एवं श्री रितेश कुमरावत, तथा समस्त प्रशिक्षुगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक एवं सह प्रबंधक द्वारा राज्य शासन की स्व-रोजगार सम्बंधित योजनाओ की जानकारी,एवं प्रशिक्षुओ की जिज्ञासाओ का समाधान किया गया, एल.डी.एम. सर द्वारा आवेदन-प्रक्रिया, बैंकिंग कार्य-प्रणाली, विभिन्न जिज्ञासाओ का समाधान आदि किया गया, दिल्ली से आये मॉनिटरिंग अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की जानकारी, उद्यम-मित्र पोर्टल के ऑनलाइन आवेदन, हेंड होल्डिंग एजेंसी चयन, आवेदन की स्थिति आदि की जानकारी साझा की गई।
सीएससी जिला प्रबंधको द्वारा बताया गया की उक्त प्रशिक्षण 03 से 07 अक्टूबर तक दिया जायेगा, प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षुओ को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये जायेंगे, जो कि स्व-रोजगार के ऑनलाइन आवेदन अथवा भविष्य में आने वाली विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओ में बेहद आवश्यक भूमिका निभाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा किया गया, प्रशिक्षण को-ओर्डिनेशन श्री रितेश कुमरावत द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »