अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया मनावर पुलिस ने पर्दाफाश

537 Views

(सोहन काग)
मनावर | स्थानीय पुलिस की सक्रियता से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ में आए, एवं आरोपियों से 7 लाख 28 हज़ार कीमत की 19 मोटरसाइकिले की जप्त की |
अपराधी अपने दोस्तों और लड़कियों पर पैसे लुटाते थे औरे महंगे शौक के चलते करते थे मोटरसाइकिल चोरी। खरीदने वाले को भी दबोचा |
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र सिंह जी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गये थे जिनके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री रुपेश द्विवेदी व एस डी ओपी श्री आनंद सिंह वास्केल जी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई टीम में मनावर थाना प्रभारी श्री संजय रावत द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने के लिए वाहन चोरों से स्थानों को चिन्हित कर अन्य स्थानों में निगाह रखने हेतु सादी वर्दी में टीम लगाई गई थी जिसमे मनावर के ग्राम गुलाटी तरफ से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी की लेकर मनावर की तरफ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आने की सूचना मिलने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अखिलेश पिता वेस्ता भील निवासी गुलाटी तथा उसके साथी दीपक पिता शंकर सिंह भील निवासी महाकाल पूरा भाग को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की गई तथा आरोपियों से पूछताछ करने पे आरोपियों द्वारा अपने साथी दीपक पिता मांगीलाल भील निवासी जाजम खेड़ी फाटा मनावर शाहरुख उर्फ मामा पिता नवाब मुंडा मुसलमान निवासी गंधवानी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल मनावर धार पीथमपुर बड़वानी गंधवानी भोपाल इंदौर देपालपुर तथा मोर बेटमा अलीराजपुर तरफ से चोरी करना तथा चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए अपने साथी मनोहर पिता इंदर सिंह भिलाला निवासी उमरी गंधवानी के पास कुछ मोटरसाइकिले अपने अपने घरों के आसपास खड़ी करना बताया सभी आरोपियों से उनके घरों के पास छिपाकर रखी मोटरसाइकिलें जब्त करली गई आरोपियों द्वारा चुराई गई मोटरसाइकिलें जिनमें पल्सर आर एस 200 पल्सर डेढ़ सौ हौंडा शाइन पैशन प्रो सीडी डीलक्स स्प्लेंडर प्लस एवं पैशन एक्सप्रो मोटरसाइकिल है कुल 18 मोटरसाइकिल जप्त की गई है चोरी की गई मोटरसाइकिलो की कीमत ₹800000 आंकी गई हैआरोपियों में एक आरोपी पित्ताशय कॉलेज का स्टूडेंट हो कर फाइनल में इयर बाग में पड़ता है तथा आरोपी ढाबे पर धार में काम करता है यह अपनी गर्लफ्रेंड की जरूरते पूरी करने के लिए वाहन चोरी करते थे क्षेत्र में पहली बार इतनी अधिक संख्या में वाहन जप्त होने से आम लोगों में पोलिस विभाग के प्रती विस्वास्नीयता कायम हुई है।इस चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी संजय रावत जी व उनकी टीम जगदीश मीणा राघवेंद्र अरुण पटेल आकाश बसंत जितेंद्र सहित विभाग का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »