तेंदूपत्ता हितग्राहियो को वितरित किये गए जूतों से फैला संक्रमण….कांग्रेस व हितग्राहियो ने ज्ञापन के साथ किये जुते वापस।

516 Views

प्रिन्स बैरागी

देवास- तेंदूपत्ता हितग्राहियो को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वितरित किये गए जूतो की वजह से एक हितग्राही के पैर कटने की नोबत आ गयी।

बागली विकासखण्ड के ग्राम नीमखेड़ा के दिनेश पिता जतन उम्र 35 वर्ष को भी तेंदूपत्ता हितग्राही योजना के अंतर्गत जुते वितरित किये। दिनेश द्वारा इन जूतों को पहनने की वजह से उसके पैर में संक्रमण हो गया और पेर गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो हो गया। नोबत यहाँ तक आ गई कि दिनेश अब कही भी चलने फिरने में सक्षम नही है दिनेश के परिवार वाले इलाज के लिए इंदौर सहित सभी बड़े अस्पतालों में ले गए लेकिन कही भी उसका इलाज नही हुआ।दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना का कार्ड धारक होने के बाद भी वह इलाज के लिए ठोकरे खा रहा है।

पूर्व विधायक श्याम होलानी के नेतृत्व में दिनेश ओर उसके परिवार वालो ने कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय को ज्ञापन सौंपा ओर करीब पांच सात ग्रामीणों ने वितरित किये हुए जूते वापस कर दिए।

*कलेक्टर देवास का कहना*

इस बारे में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय ने आश्वस्त करते हुए कहा कि दिनेश का हर सम्भव  इलाज कराया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए बाहर भी भेजा जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »