सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागली पर निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित।

577 Views

देवास/बागली-

देवास /बागली-मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य पर अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर हुआ। इस दौरान आसपास के क्षेत्र से आंखों की परेशानी वाले 74 मरीज आए जिनमें मोतियाबिंद के 46 मरीज चिन्हित किए गए सभी मरीजों को अस्पताल प्रबंधन की ओर से मक्सी स्थित अस्पताल ले जाया गया इनके साथ कुशल नेत्र चिकित्सक उपस्थित रहे । शेष मरीजों को प्रारंभिक उपचार के साथ आंखों में डालने वाली दवाई वितरित कार आंखों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ विजय पटेल एवं डॉ आर के डी वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । डॉक्टरों ने जांच के बाद 125 मरीजों की जांच में कई मरीजों को चश्मे एवं दवाई मुफ्त में बाटी। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नंदकिशोर मोहवाल, बालमुकुंद नागर, नरेंद्र जोशी, रमेश राणावत,महेश एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने शिविर में आने वाले वृद्धजनों एवं आंखों की परेशानी वाले मरीजों की लाने ले जाने में व्यवस्था की। मरीजों को बताया गया कि आंखों से संबंधित सभी बीमारियां अब दूर हो सकती है इसलिए समय पर इलाज करवाएं।न प अध्यक्ष अमोल राठौर ने बताया कि निशुल्क कैंप लगने से क्षेत्र के मरीजों को राहत मिली है ,सभी सम्भव आवश्यक सहायता देने के लिए हम हमेशा सहयोग करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »