देवास/सतवास-
जगतजननी माॅ अम्बे के पावन नवरात्र को प्रांरभ होने में कुछ ही दिन बचे है। और इसके आगमन की भव्य तैयारियाॅ की जा रही है। नगर में बाजार चैक, किले के अन्दर नवयुवक समिति का गठन सर्वानुमति से किया गया है जिसमें आनन्द परमार को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है व विश्रामगृह परिसर के सामने घट स्थापना होगी। यहाॅ माता के दरबार सजाये जा रहे है। वहीं गरबा करने वाली कन्याओ की पे्रक्टिस भी खूब चल रही है। मूर्ति निर्माताओ ने दुर्गा प्रतिमाओ को सजा-संवार कर तैयार कर दिया है। स्थानीय बस स्टेण्ड पर बुधवार को माता के विषाल पाडांल के लिये भूमिपूजन पुर्व नपं.अध्यक्ष सुरेष स्वामी,समिती अध्यक्ष यष बागड़ी,सजंय जोषीला,मोनू सोलंकी आदि की उपस्थिती में किया गया।यहां कलकत्ता से आये कारीगर विषाल पाडांल का निर्माण करेंगे जिसमें धटस्थापना की जावेगी।
आचार संहिता का रहेगा साया
जानकारो का मानना हैं कि इस बार आगामी 10 अक्टोबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्र पर आचार संहिता का साया रहेगा।इसीलिये आयोजको नें रात्रि 10 बजे बाद के कोई भी कार्यक्रम बुक नही किये हैं।बाजार चैक स्थित पाडांल में तो मथुरा से आये कथावाचक की भागवत कथा दिन में होगी वही बस स्टेंड पर मेला लगाया जावेगा।