देवास/खतेगांव -प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के कल्याण के लिए मध्य प्रदेश सरकार का खजाना खोल दिया 18 रुपए किलो में गेहूं खरीद कर एक रुपए किलो मैं गरीबों को वितरण किया जा रहा है हम देखते थे माता बहने दादी जंगल एवं खेतों से लकड़ी कंडे विन कर भोजन बनाने की व्यवस्था करती थी लेकिन मोदी सरकार शिवराज सरकार ने उज्जवला योजना के तहत घर-घर गैस कनेक्शन पहुंचाकर इस जटिल समस्या का अंत किया प्रदेश के जननायक आज इंदौर बुधनी रेल लाइन का भूमिपूजन कर रहे हैं 5 से 6 वर्ष में खातेगांव में भी रेल दौड़ेगी संबल योजना के यह कार्ड आप संभाल कर रखना इन कार्डों में शिवराज जी का बल है प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य खातेगांव नगर परिषद ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया है 1000 से अधिक आवास खातेगांव में बन रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 600 के करीब और आवास बनना है हर व्यक्ति को अपना मकान मिलेगा रहने के लिए मकान खाने के लिए अनाज शिवराज मोदी जी की सरकार दे रही है l रोटी की व्यवस्था एक रुपए किलो में राशन शिवराज सरकार ने कर दिया मकान की व्यवस्था देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कर दी और कपड़ा भगवान की कृपा से हमारे पास है जीवन में रोटी कपड़ा और मकान तीनों आवश्यक है और तीनों हमें मिल रहे हैं l उक्त विचार क्षेत्र के विधायक आशीष शर्मा ने हजारों की संख्या में उपस्थित खातेगांव वार्ड वासियों के बीच संबल योजना के कारण एवं हितग्राहियों को लाखों रुपए की योजना के स्वीकृति पत्र एवं चेक भेंट करते हुए व्यक्त किए ।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष निलेश जोशी ने लोगों से आव्हान किया कि जो विकास कार्य करते हैं उनका साथ आप दें पूरे नगर में नर्मदा जल शीघ्र ही मिलेगा नवीन टंकी का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है खेल स्टेडियम की सौगात भी खातेगांव को मिलेगी तलाव सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता मंच आसीन थे बड़ी संख्या में वार्ड वासी संबल योजना कार्ड वितरण समारोह में पहुंचे उपस्थित ग्राम वासी नगर वासी एवं भाजपा नेताओं के प्रति आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभु लाल पाटीदार ने व्यक्त किया कार्ड वितरण के दौरान भगवान इंद्र देव की कृपा से नगर में 25 से 30 मिनट बारिश हो गई
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गरीबो के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार का खजाना खोल दिया है….विधायक शर्मा
598 Views