*बड़वानी कपिलेश शर्मा* — विगत 8 साल पूर्व साली कला में रहकर ढाबा संचालित करने वाले एक आरोपी के यहां पुलिस ने दबिश दी थी जिसमें उसके घर से अवैध शराब और हथियार पुलिस ने बरामद किए थे जिस को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन था आरोप में जमानत मिलने के बाद आरोपी 8 साल से फरार हो कर महाराष्ट्र के नासिक में ढाबा संचालित कर रहा था विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विजय खत्री, एडिशनल एसपी ओमकार क्लेश के निर्देशन पर नांगलवाड़ी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में ओझर चौकी प्रभारी नेपाल सिंह चौहान ने एक पुलिस टीम स्थाई वारंटी की तलाश में भेजा था नासिक से पंजाब ढाबे से हरविंदर सिंह पिता गुलजार सिंह निवासी मातमुर को गिरफ्तार किया है स्थाई वारंटी को पकड़ने में चौकी प्रभारी नेपाल सिंह चौहान प्रधान आरक्षक जगदीश बासले आरक्षक इस्लाम राधा मोहन आरिफ खान का सहयोग रहा
अवैध हथियार और शराब रखने वाला आरोपी 8 साल से था फरार, पुलिस ने महाराष्ट्र के एक ढाबे सेे किया गिरफ्तार
601 Views