देवास। विश्वकर्मा गुजराती समाज नवयुवक मण्डल द्वारा बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष कपिल शर्मा व पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा का सम्मान किया गया। प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गायत्रीराजे पवार, महाराज विक्रमसिंह पवार थे। अतिथियों एवं समाजजनों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष कपिल शर्मा एवं पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा का सम्मान शाल-श्रीफल भेंटकर किया। कार्यक्रम का संचालन रोहित शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान समाज की महिला मण्डल की कोमल शर्मा, निर्मला शर्मा, सरीता शर्मा ने विधायक श्रीमती पवार का भी स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ अशोक शर्मा, राजेन्द्र मकवाना, राजेन्द्र शर्मा, दिनेश शर्मा एवं नवयुवक मण्डल के भरत शर्मा, संजय शर्मा, नवीन शर्मा, नीतेश झाला, नीलेश झाला सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार नवयुवक मण्डल ने माना।
विश्वकर्मा गुजराती समाज नवयुवक मण्डल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित
604 Views