589 Views
देवास-
वार्ड क्रमांक 25 ताराणी कालोनी स्थित मां भारती उद्यान में क्षेत्रीय पार्षद व नेता सत्तापक्ष मनीष सेन के प्रयासों से शहर का पहला ओपन जिम प्रारंभ हो गया। एक शानदार गरिमामय समारोह में इस सौगात का शुभारंभ विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पंवार, महापौर श्री सुभाष शर्मा, निगम अध्यक्ष श्री अंसार अहमद सहित अन्य पार्षदगणों सत्यनारायण वर्मा, ने क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में केेया ।