हिन्दुओ को जातिवाद में न बाँटे–भारद्वाज

486 Views

मां नर्मदा के तट पर करौंद माफी में दहाड़े हिंदू शेर

देवास- हिन्दूओ को जातिवाद में बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां न सेके हिन्दू आज जाग चुका है ।हिंदुस्तान का हिंदू सोता हुआ शेर है उसे जगाओ मत अब नही बंटेगा सनातन धर्म ।सनातन धर्म को ना कोई खत्म कर पाया है ना कोई कर पायेगा ।कुछ लोग यह ख्वाब सदियो से रहे है पर कोई सार्थक कर नही पाया ।हिंदुस्तान के अंदर हिंदू शक्ति जाग चुकी है और आप यह लोग जो अपनी राजनीतिक रोटियां हिंदू शक्ति के नाम पर सेक रहे हैं उनको आज हम खुले मंच से कहते हैं कि वह हिंदुओं के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां ना सके अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें उक्त विचार खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के नर्मदा तट पर स्थित ग्राम करौंद माफी से मध्य प्रदेश में हिंदू सभाओं के शंखनाद के अवसर पर भारतीय हिन्दू सेवा दल के तत्वाधान मे आयोजित विराट हिंदू जनसभा मैं दौड़ते हुए कार्यक्रम के मुख्य अथिति मुख्य वक्ता मनोज भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू सेवा दल ने बड़ी संख्या में उपस्थित जन समुदाय के बीच व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय बदल चुका है।आगे आकर अपनी संस्कृति को बचा लो अपना परिवार ही अपना संस्कार है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला प्रदेश अध्य्क्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि हिन्दू सेवा दल अपने एक मिशन पर निकल चुका है और मात्रशक्तियो से आह्वान कर रहा है की आगे आकर अपनी संस्कृति को बचा लो अपना परिवार ही अपना संस्कार है। संस्कार को बचाने के लिए समय निकाल कर आओ आज भारत माता पुकार रही है। मातृशक्ति से आव्हान किया कि पाश्चात्य सभ्यता और संस्कृति को छोड़ें आजादी के नाम पर मातृशक्ति को पाश्चात्य संस्कृति को त्यागना होगा । जगदीश शर्मा ने कहा कि अब हिंदुस्तान के अंदर हिंदू संगठन को भ्रमित करने वाले सावधान हो जाएं देश का हिंदू जाग चुका है हिंदुओं पर अत्याचार गौ माता पर अत्याचार अब सहन नहीं करेंगे।

अनेक साधु संत थे मंचासीन…किया सम्मान

आयोजन में कार्यक्रम के दौरान अनेक साधु ,संतसमाज सहित क्षेत्र के गणमान्य जन हिंदू संगठन के पदाधिकारी मंत्रास इन थे ।जिनका कार्यक्रम संयोजक भरत शर्मा मालसागोदा राजेश शर्मा नारायण शर्मा नारायण नैन सहित हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने स्वागत व सम्मान किया और आशीर्वाद लिया ।हिंदू सभा में ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं ग्रामवासी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सचिव शिव चौरसिया ने किया जानकारी भरत शर्मा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »