देवास-बागली विधानसभा क्षेत्र सहित संपुर्ण मप्र का सर्वांगीण विकास ही भाजपा सरकार का प्रमुख लक्ष्य हैं।मप्र की भाजपा सरकार में क्षेत्र को विकास की कई सौगाते मिली हैं।प्रदेश के मुख्या शिवराजसिंह चौहान व केन्द्र की मोदी सरकार नें गांव,गरीब,किसान सहीत समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिये अनेक योजनाऐ बनाई हैं जिसके दम पर आज हमारा प्रदेश विकसीत प्रदेश बन गया हैं।यह बात मप्र गौपालन बोर्ड उपाध्यक्ष नारायण व्यास व भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष गोपीकृष्ण व्यास नें समीपस्थ ग्राम बालिया में 21 लाख रूपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक उप स्वास्थय केन्द्र भवन और करीब 92 लाख रूप्ये की लगात से बननेवाली नल-जल योजना का भूमिपूजन के दौरान कही।भाजपा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाषषर्मा व जिपं.सदस्य सुनील पटेल नें बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा व सीएम षिवराजसिंह के नेतृत्व वाली प्रदेष सरकार नें हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास से लेकर राषन के बाद अब उनका स्वास्थय बीमा किया जा रहा हैं। इस दौरान भाजपा मंडलाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा,जिपं.सदस्य सुनील पटेल,पुर्व जिपं.उपाध्यक्ष कमलेष जोषी,सुरेष यादव,सुदामा यादव,सरपंच हरीओम कर्मा,ओम उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।अतिथी स्वागत सरपंच प्रतिनिधी गुडडू यादव व सचिव अषोक चौहान नें किया
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता।
487 Views