सांझा चूल्हा के रसोइयों का मेहनताना यदि दस दिनों में नही बढ़ाया तो आंदोलन की चेतावनी।

478 Views

देवास /उदयनगर-सांझा चूल्हा के रसोईयो ने मेहनताना की राशि बढाने के लिए तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । दस दिवस में नही बढाने की स्थिति में आन्दोलन की चैतवनी दी।उदयनगर तहसील क्षैत्र की शासकीय स्कुल में मध्याहन भोजन बनाने वाली महिलाए शुक्रवार को सामुहिक रुप से एकत्रित होकर उदयनगर तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया । जिसमे बताया गया की हमारे द्वारा शासकीय स्कुल में माध्यहन भोजन का काम किया जाता है । उक्त कार्य करने के लिए हमे गेहु की सफाई के अलावा अन्य कार्य भी करना पडता है जिसके रुप मं शासन स्तर पर प्रतिदिन के हिसाब से 30 रुपये दिये जाते है। जब की हमे उक्त कार्य करने के चक्कर में सारे दिन व्यस्त रहते है अन्य कार्य भी हमारे द्वारा नही किया जाता है। न ही इतनी कम राशि में हमारे बच्चे का भरण पोषण कर पाते है ।जबकि शासन स्तर पर कुशल मजदुर को प्रतिदिन 200 रुपये दिया जाता है। । ऐसी स्थिति में हमारे द्वारा मांग की जाती है की हमें प्रति माह तीन हजार रुपये का मेहनताना दिया जाना चाहिये। यदि 10 अक्टुबर तक हमे राशि बढाकर नही दी गई तो हमारे द्वारा आन्दोलन किया जावेगा । मांग करने वाली महिला मे मुख्य रुप से उदयनगर पुंजापुरा पीपरी आदि क्षैत्र की सांझा चुल्हा में काम करने वाली महिलाए एकत्रित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »