देवास नयापुरा स्थित लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा मैं आज तीसरे दिन शास्त्री जी ने कहा कि जो माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार नहीं देते हैं वह शत्रु के समान हैं केवल शिक्षा भर मात्र से व्यक्तित्व का उदय होता है आप किसी भी व्यक्ति को दान देते हैं परंतु वहां खर्च हो जाता है परंतु आप किसी को ज्ञान देते हैं वह हमेशा उसके साथ रहता है सुख में भी और दुख में भी कुछ ऐसा करें कि वह आपके साथ रहे आगे महाराज ने ध्रुव और पहलाद का विस्तार से व्याख्या सुनाया जिससे कि भक्तगण मंद मुकुंद हो गए इस सुनहरे अवसर पर भगवान नरसिंह अवतार हुआ कथा आयोजक रामेश्वर दायमा ने बताया कि शनिवार को चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। आरती के मुख्य अतिथि पत्रकार अनिल सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु राठौर,अमित मंडलोई, राजेश मालवीय, अमिताभ शुक्ला, , नवीन सोलंकी एवं वैभव जयसवाल आदि उपस्थित थे जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भजन कीर्तन के साथ उत्साह मनाया उक्त जानकारी विशाल दायमा ने दी।
बच्चो में संस्कार देना माता पिता की जिम्मेदारी है..पण्डित शास्त्री।
536 Views