बच्चो में संस्कार देना माता पिता की जिम्मेदारी है..पण्डित शास्त्री।

536 Views

देवास नयापुरा स्थित लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा मैं आज तीसरे दिन शास्त्री जी ने कहा कि जो माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार नहीं देते हैं वह शत्रु के समान हैं केवल शिक्षा भर मात्र से व्यक्तित्व का उदय होता है आप किसी भी व्यक्ति को दान देते हैं परंतु वहां खर्च हो जाता है परंतु आप किसी को ज्ञान देते हैं वह हमेशा उसके साथ रहता है सुख में भी और दुख में भी कुछ ऐसा करें कि वह आपके साथ रहे आगे महाराज ने ध्रुव और पहलाद का विस्तार से व्याख्या सुनाया जिससे कि भक्तगण मंद मुकुंद हो गए इस सुनहरे अवसर पर भगवान नरसिंह अवतार हुआ कथा आयोजक रामेश्वर दायमा ने बताया कि शनिवार को चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। आरती के मुख्य अतिथि पत्रकार अनिल सिकरवार, वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु राठौर,अमित मंडलोई, राजेश मालवीय, अमिताभ शुक्ला, , नवीन सोलंकी एवं वैभव जयसवाल आदि उपस्थित थे जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भजन कीर्तन के साथ उत्साह मनाया उक्त जानकारी विशाल दायमा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »