देवास। देवास विधानसभा के अंतर्गत ग्राम उपड़ी के सरपंच कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए। सरपंच कन्हैयालाल चौधरी निवासी सिलाखेड़ी उपड़ी से सरपंच हैं। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, देवास विधायक गायत्रीराजे पवार व विक्रम सिंह पवार की उपस्थिति में आनंद भवन पैलेस पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और उन्होंने बताया कि भाजपा जिस प्रकार से विकास कर रही है उसी को देखते हुए उन्होंने भाजपा में आने का फैसला लिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री फूल सिंह चावड़ा, भेरू सिंह उपड़ी, भागीरथ सिलाखेड़ी, भूरालाल चौधरी आदि उपस्थित थे।