*सेंधवा से कपिलेश शर्मा* – अरबो रूपये के भ्रष्टाचार सिद्ध होकर कइयो के खिलाफ कार्यवाही हो जाने पर भी सेंधवा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतो में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है , ग्राम पंचायतो के सचिवो एवं जनपद पंचायत के कर्मचारियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता के चलते आये दिन ग्रामीण शासन की योजनाओ में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सेंधवा गुहार लगाते रहते है | जिम्मेदार केवल जांच कर कार्यवाही की जायेगी का आश्वासन देकर उन्हें लौटा देते है | ताजा मामला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कलालदा का आया है , जिसमे ग्रामीणों ने रोजगार सहायक एवं सरपंच एवं सहायक यंत्री की मिलीभगत से शासन की समग्र स्वच्छता अभियान जैसी महती योजना में हितग्राही के खातो से रूपये निकाल कर राशी हड़प करने का आरोप लगाया है |
ग्राम पंचायत कलालदा के ग्रामीणों ने गुरूवार दोपहर एस डी एम् के समक्ष दिए ज्ञापन में बताया की ग्राम पंचायत में टारगेट के अनुरूप शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया , और इसमें रोजगार सहायक, सहायक यंत्री और सरपंच ने मिलीभगत कर राशि हड़प ली ग्राम पंचायत के रामदास पिता जेतराम , लुहाडिया बाई पति भुरला, भुजरिया , शांताराम पिता नहारसिंह, रावका पिता जेतराम ,इनके स्वीकृत शौचालयों का निर्माण नहीं करते हुए इन हितग्राहियों के शौचालयों की राशि निकाल हड़प कर ली गयी है | ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सरपंच , रोजगार सहायक एवं सहायक यंत्री ने ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार किया है , कही कही हितग्राहियों की मिलीभगत से भी शौचालयों का निर्माण नहीं कर राशि आहरित कर केवल कागजो पर शौचालय बता दिए गए है | इसके अलावा भी इ पंचायत भवन , पानी की टंकी , खेल मैदान , और ग्राम पंचायत के शौचालयों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है ,जिसमे रोजगार सहायक ममता जाधव सहित वर्तमान सरपंच , सहायक यंत्री लिप्त है | जिसकी जांच उच्च स्तरीय रूप से की जानी चाहिए |
“ **ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है तो उसकी जांच करा कर दोषी पाए जाने पर सबंधितो पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी” – पी एस सेंगर मु.का. अधिकारी जनपद पंचायत सेंधवा
**