अवैध शराब जब्ती की करवाई।

584 Views


देवास /विधानसभा निर्वाचन 2018 के मद्देनजर श्री संजीव कुमार दुबे सहायक आबकारी आयुक्त जिला देवास के निर्देश पर देवास जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं अवैध व्यापार पर नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 26 सितंबर 2018 को समस्त वृत्तों में अवैध हाथ भट्टी मदिरा,अवैध देशी मदिरा के कुल 8 प्रकरणो में 07 प्रकरण म प्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तथा 1 प्रकरण धारा 34(2) का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध म प्र आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । उक्त प्रकरणों में 102 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा ,59 पाव देशी मदिरा जप्त की गई लगभग 290 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर सैंपल लेकर मौक़े पर नष्ट किया गया। धारा 34(2) की कार्यवाही में वृत्त कन्नौद में ग्राम पोखर खुर्द में आरोपी घनश्याम पिता छीतर जी राय को 99 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा 40 किलो महुआ लहान एवं चालु हाथ भट्टी मदिरा निर्माण मे प्रयुक्त उपकरणों सहित गिरफ्तार किया जेल भेजा l इसी प्रकार वृत्त खातेगांव में प्रकरण क्रमांक 155/2018 धारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 34(1) क एवं 34(2)के फरार आरोपी कैलाश पिता बुद्धू निवासी ग्राम कोर्ट खेड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
उक्त समस्त कार्यवाहियां अपने अपने क्षेत्रों में आबकारी उपनिरीक्षको सुश्री राजकुमारी मंडलोई ,शालिनीसिंह,श्रीमती निधि शर्मा,श्री नीलेश कुमार नेमा,महेश पटेल,संदीप सिंह चौहान,प्रेमनारायण यादव तथा स्टाफ द्वारा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »