राफेल सौदे में हुआ है देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार , मोदी दे इस्तीफा -युवक कांग्रेस  किले गेट पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका , रिलायंस को फायदा पहुचाने का लगाया आरोप

585 Views

सेंधवा कपिलेश शर्मा -राफेल विमान मेंअरबो रुपये के भ्र्ष्टाचार और घोटाले में मोदी सरकार के तथाकथित तौर पर संलिप्त होने पर  प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देशन पर विधान सभा सेंधवा युवक कांग्रेस अध्यक्ष सिलदार सोलंकी एवम जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक ठक्कर के नेतृत्व में युवक कांग्रेस द्वारा सेंधवा किला गेट पर सरकार के भ्र्ष्टाचार के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया। सिलदार सोंलकी एवम अभिषेक ठक्कर ने इस अवसर पर कहा फ्रांस के पूर्व एवम तत्कालीन राष्ट्रपति ने अभी कहा राफेल विमान सौदे के लिए मोदी सरकार ने सिर्फ अनिल अंबानी की रिलायंस कम्पनी का ही नाम दिया था दूसरा कोई नाम ही नही दिया अतः हमे दूसरा कोई नाम न होने से अनिल अंबानी की कम्पनी को ठेका देना पड़ा। अरबो के लड़ाकू विमान बनाने का काम ठेका उस अनिल अंबानी की कम्पनी को कैसे दिया जो डील के कुछ हप्ते पहले ही बनी थी जिसे खिलौना हवाई जहाज बनाने का अनुभव भी न हो।सरकारी कम्पनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को यह काम न देके मोदी जी ने अपने दोस्त एवम उनके चुनाव प्रचार का खर्च उठाने वाले अनिल अंबानी को दिया,और  अम्बानी ने भारी भष्टाचार कर करोड़ो रूपये महंगे विमान विमान बनाने का सौदा किया। ये देश की जनता की खून पसीने की कमाई को अम्बानी को लूटाना है। मोदी इसका जवाब जनता को दे या इस्तीफा दे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कलीम बाबा। मंडी अध्यक्ष दयाराम पटेल।ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष  उषा सैनी,जिला प्रवक्ता साबिर शेख,विमल सोलंकी ,शिव कुमारी यादव ,कय्यूम शेख, इकबॉल खान ,अमित गुर्जर ,प्रशांत सेन,  शोभाराम पटेल,मोतीराम,परसराम सोलंकी ,वेरसिंह आर्य ,सुरेश गुप्ता,बिल्लोर सिंह, विजय सिसोदिया,अटल बिहारी आर्य,संजय गुप्ता,सिलदार चिखली,चेतन शर्मा,खुमसिंह,किशोर जायसवाल,उस्ताद सोलंकी,हीरालाल,दरबार भाई,आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »