शेखर रावत
देवास /पुंजापुरा के व्ही सी अपलोड नही होने की परिस्थिति में कई उपभोक्ता काट रहे बैक के चक्कर विगत दो महा से नही मिल पा रही राषी कई उपभोक्ता प्रधानमंत्री आवस योंजन के मकान के निर्माण करने से वंचित तो कई मासिक वेतन प्राप्त नही हो पा रहा जब भी राषी लेने के लिये कियोस्कत जाते एक ही जवाब आप की के व्ही सी अपलोड नही हो पाई । बैक मे पदस्थ कर्मचारी का कहना हमारे द्वारा अपलोड की जाती है लेकिन भोपाल का सर्वेर कारण विगत कई दिनो से समस्या आ रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैक शाख पुंजापुरा के द्वारा अधिकांषी उपभोक्ताओ के खाते कियोस्क के माध्यम से संचालित होते है जिन खाते में उपभोक्ताओ की प्रधानमंत्री आवस योजना से लेकर भ्रात्य दनिक वेतन भोगी तेन्दुपत्ता श्रमिक आदि उपभोक्ताओ के खाते कियोस्को के माध्यम से संचालित होते है लेकिन के व्ही से के चक्कर में बैके खाते मे ं राषी रहती है लेकिन के व्ही सी अपलोड नही होने की स्थिति में उपभोक्ता बैक से लेकर कियोस्क तक के चक्कर लगाते रहते है इस प्रकार की समस्या विगत तीन महा से चल रही लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले को गम्भीरता से नही ले रहा है धनराज डाबर खाता क्रमका 32819000871 पुनम विष्वकर्मा खाता 32464450342बिन्दाबाई 86080349923 आदि उपभोक्ताओ की राषी विगत दो महा से बैक खाते में पडी लेकिन के व्हीसी उपलोड नही होने की स्थिति में बैक के चक्कर लग रहे बिन्दाबाई को तो प्रधानमंत्री आवस योजना की राषी आ चुकी लेकिन राषी प्राप्त नही होनें से ग्राम पंचायत आवस निर्माण कार्य प्रारम्भ नही करने की स्थिति में नेटिस प्राप्त हो चुका इसी प्रकार अन्य उपभोक्ता परेषान है । कई बार में बैक में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । इस मामले में बैक में पदस्थ अधिकारी हेमन्त माथने ने बताया की हमारे द्वारा पुर्व कई बार अपलोड किया लेकिन सर्वेर के कारण भोपाल में समस्या आ रही है उसके बावजुद भी हमारे प्रयास है की हम अपलोड करने का प्रसाय कर रहे है ।