बड़वानी 24 सितम्बर/राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) एवं राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति (NMMSS) परीक्षा 2018-19 हेतु विद्यार्थी आज अंतिम तिथि 25 सितम्बर 2018 तक आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर 2018 निर्धारित थी। पात्र विद्यार्थियो की सुविधा की लिये राज्य शिक्षा केन्द्र की संचालक श्रीमती आईरीन सिंथिया जे.पी. ने उक्ताशय के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने परीक्षाओ के आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाते हुए सभी मैदानी अधिकारियो से कहा है कि सभी पात्र विद्यार्थियो से आवेदन लेने की आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने दोनो परीक्षाओ के आवेदन के लिये एम.पी. आॅनलाईन के कियोस्क पर विद्यार्थियो को निःशुल्क आवेदन की सुविधा दी है। स्कूल के प्राचार्य एवं संकुल प्राचार्य द्वारा प्रमाणीकृत प्रपत्रो के आधार पर विद्यार्थी एम.पी. आॅनलाईन के अधिकृत कियोस्क से निःशुल्क आॅनलाईन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षाओ के लिये आवेदन करने में विद्यार्थियो को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देना होगी। कतिपय कियोस्क संचालको द्वारा विद्यार्थियो से आवेदन हेतु शुल्क प्राप्त करने की शिकायत, विद्यार्थी राज्य शिक्षा केन्द्र के पुस्तक भवन, अरेरा हिल्स, भोपाल स्थित कार्यालय के एनटीएसई कक्ष में कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति के तहत चयनित विद्याथियो को कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रति वर्ष 12,000/-रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त होती है। इस परीक्षा हेतु शासकीय विद्यालयो, स्थानीय निकायो द्वारा संचालित विद्यालयो एवं अनुदान प्राप्त स्कूलो में वर्तमान में कक्षा 8 में नियमित रुप से अध्ययनरत् विद्यार्थी, जिन्होंने कक्षा नवीं में कम से कम “सी” ग्रेड प्राप्त किया हो तथा जिनके पालको की वार्षिक आय 1.5 लाख तक है, आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयो के कक्षा 10वीं में अध्ययनरत् विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। चयनित विद्यार्थियो को उनके संपूर्ण विद्यार्थीकाल (पी.एच.डी.तक) तक छात्रवृति प्रदान की जाती है। कक्षा 12वीं तक की स्कूली शिक्षा हेतु 1250/- रुपये प्रति माह एवं महाविद्यालयीन शिक्षा (स्नातक एवं स्नात्तकोत्तर तक) 2000/- रुपये प्रति माह तथा उससे आगे पीएचडी हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमानुसार छात्रवृति विद्यार्थी को प्राप्त होती है।
राष्ट्रीय स्काॅलरशिप परीक्षाओ के आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितम्बर
570 Views