देवास-नगर परिषद खतेगांवद्वारा विकास कार्यो की श्रृखंला में वार्ड क्रमांक 13 में 15 लाख रूपये की लागत से बनने वाले तिवडिया बायपास रोड़ का भूमिपूजन तथा 03 लाख रूपये की निर्मित पेवर्स ब्लॉक का लोकार्पण समारोह क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता न.प. अध्यक्ष निलेष जोषी ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष दीनदयाल रावड़िया, भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. आर.एन. यादव, जिला पंचायत सदस्य संतोष मंडलोई, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राजावत, नगर भाजपा उपाध्यक्ष रामसिंह यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, एल्डरमैन प्रेमनारायण मालवीय, देवेन्द्र साधु, विधायक प्रतिनिधि रामेष्वर यादव मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पार्षद प्रदीप जाधव, पार्षद प्रतिनिधि संजय बंसल, मुकेश गिरी, सूरज यादव सहित अन्य वरिष्ठजन एवं वार्डवासी उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव, वार्डवासी रमेश दीवानजी, कचरूलाल यादव, राजेन्द्र यादव, रामेश्वर यादव, दीनदयाल यादव, उमाशकर यादव, सुनील यादव, सूर्यकांत यादव, अनुज यादव, सुरेन्द्र यादव, शैलेष यादव, उदयसिंह वर्मा, जगदीश मालवीय, कमल यादव, गणेशप्रसाद चौबे, मुकेष गुर्जर, राजेश यादव, सत्यनारायण जायसवाल, अर्जुन यादव, कैलाष यादव, सचिन यादव, विष्णु यादव, बलराम यादव, सुनील यादव सहित अन्य वार्डवासियों द्वारा किया गया। स्थानीय गणेश उत्सव समिति के युवा साथियों द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया।
नगर विकास में कोई कसर नही छोड़ी
जोशी द्वारा अपने स्वागत भाषण में कहा कि हमने अपने प्रेरणास्त्रोत विधायक आशीष शर्मा जी के मार्गदर्शन में नगर विकास में कोई कसर नही छोड़ी है।नगर के प्रत्येक वार्ड में हमारे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर उल्लेखनीय विकास कार्य विभिन्न क्षेत्रों में किये गये है एवं विकास कार्य निरंतर जारी है। इन कार्या में हमे पूरी परिषद का साथ एवं जनता जनार्दन का सहयोग मिला है। हमनें शासन की अनेको योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाया है। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि अनिल यादव ने अपने श्रेष्ठ विचारों में विकास कार्यो में अपने पूर्ण सहयोग दिये जाने की बात कही एवं आपने कहा कि नगर के विकास कार्य में एवं जनसेवा के क्षेत्र में वो हमेषा समर्पित रहकर कार्य करते रहेगें
परिषद द्वारा दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है
मुख्य अतिथि विधायक शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य नगर एवं क्षेत्र के विकास के साथ आमजन की सुविधा के विस्तार का है हमने अपनी ओर से शासन के सहयोग से निरंतर बेहतर का प्रयास किया है। विकास कार्य जनता के सामने है हमें कार्यो में सभी का अच्छा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिला है। आज जो तिवड़िया बायपास रोड़ का भूमिपूजन कार्य यहां पर किया जा रहा है। इससे कई गांव लाभान्वित होगें व नगर की आंतरित यातायात व्यवस्था पर दबाब कम होगा। सम्पूर्ण परिषद द्वारा दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य किए जा रहे है वह सराहनीय है। कार्यक्रम पश्चात् अतिथियों द्वारा वार्डवासियों की उपस्थिति में नियत स्थान पर सी.सी. रोड का भूमिपूजन व पेवर्स ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा ने किया, कार्यक्रम के अंत में आभार विधायक प्रतिनिधि रामेश्वर यादव द्वारा व्यक्त किया गया।