517 Views
देवास-टोंकखुर्द अंचल में खरीफ की फसल सोयाबीन पककर तैयार हो गई थी और किसानो ने सोयाबीन की कटिंग भी चालू कर दी थी तथा अबकी बार सोयाबीन की फसल देखकर किसान बहुत खुश था ।लेकिन शुक्रवार को इंद्रदेव ने किसानो की ख़ुशी को दुःख में बदल दिया।शुक्रवार की शाम को जमकर बारिश प्रारम्भ हुई जो शनिवार शाम तक चली।बारिश इतनी जोरदार हुई जिसने किसानो के खेत में कटी हुई पड़ी सोयाबीन की फसल को अपने साथ बहा ले गई।इस बारिश से कटी हुई सोयाबीन की फसल के ख़राब होने की पूरी संभावना है।बारिश से खेतो में इतनी नमी हो गई है की खेत में उतरना भी अभी मुमकिन नहीं है।इस बारिश से जहां किसानो को खरीफ फसल में नुकसान हुआ है वही आगामी रबी की फसल में पूरा फायदा होगा क्योकि बारिश इतनी ज्यादा हुई है जिससे किसानो की पूरी जमीन में रबी को बोवनी हो जावेगी।