विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ।राज्यमंत्री जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।

483 Views

देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत का आज झारखंड के रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस योजना से देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। या ये कहे इस योजना का सीधा सीधा फायदा देश के करीब 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवर के जरिये मिलेगा। इस योजना का देवास में शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दीपक जोशी ने किया।

जिला चिकित्सालय देवास कियोस्क आयुष्मान कक्ष का शुभारंभ एवं माडल जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र के आडिटोरियम हाल में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ राज्यमंत्री दीपक जोशी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण भी किया गया।
कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने योजना के बारे में जानकारी दी।

योजना में मध्यप्रदेश के एक करोड़ 37 लाख लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी। यह संख्या संबल योजना के हितग्राहियों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ भी जायेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में विधानसभा भवन में आयोजित समारोह में योजना का शुभारंभ किया गया।

योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना में चिन्हित लोगों को लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश में समग्र और संबल हितग्राहियों को भी इसका लाभ मिलेगा। योजना में लगभग सभी बीमारियाँ शामिल की गई हैं। करीब 1400 बीमारियों का निर्धारित पैकेज के अनुसार इलाज होगा। स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैशलेस है। इसमें शासन द्वारा उपचार का पैसा इलाज करने वाले अस्पताल को सीधे भुगतान किया जायेगा। उपचार के बाद 10 दिन का फालोअप भी पैकेज भी शामिल रहेगा। प्रदेश में लगभग ढाई सौ निजी एवं शासकीय अस्पतालों को योजना में चिन्हित किया जा चुका है। योजना में काम करने वाले चिकित्सकों और पैरा-मेडिकल स्टाफ को अतिरिक्त भत्ता देय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »