आनंद जैन
इंदौर-गर्मी और सुखे की मार झेल रहे मालवा को कल से हो रही बारिश ने तरबतर कर दिया है। 12 दिनों की गेप के बाद इन्द्र ने मेहरवानी करते हुए जमकर पानी बरसा दिया है।एक और तो यह हालात नजर आ रहे थे कि गणपति बप्पा को कहां विसर्जित करेगें क्योकि नदी तालाबों में भी पानी नहीं दिखाई दे रहा था।
कई नदी और तालाब सुखे की मार झेल रहे थे। ऐसे में गणपति विसर्जन कर पाना संभव नहीं था,लेकिन बरसते पानी ने बप्पा के साथ लोगों को भिगाने की ठान ली।बारिश की रातभर की लंबी पारी ने शहर को सुकून दिया है।पानी की कमी आने वाले दिनों में शहर के हालात खराब कर देती । इस बारिश से शहर के साथ जमीन की प्यास भी हालाकि कुछ बुझेगी । सुखे की कंगार पर शहर खडा था। लगातार हो रही बारिश से कई निचली बस्ती में पानी भरा गया है।जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड रहा है।पार्षद से लेकर आला अधिकारियों के फोन रातभर घनघनाए लेकिन राहत नहीं मिली। बारिश के कारण कई बस्तियों को जाग कर रात गुजारनी पडी। तेज बारिश ने नदी नाले के साथ सडकों व कालोनियों को भी जलमग्न कर दिया है।