देवास। इस साल देवास जिले से मानसून की बेरुखी चल रही है। पिछले एक पखवाड़े से तेज धूप रोजाना खिल रही थी और ऐसा लग ही नहीं रहा था कि बारिश का सीजन चल रहा है। वर्तमान में मानूसन की विदाई का दौर चल रहा है और ऐसे में शुक्रवार शाम को मेघ शहर पर मेहरबान हुए और बारिश का दौर शुरू हुआ। इससे पहले दोपहर में शहर के कई क्षेत्रों में खंड वर्षा भी हुई। कुछ जगह रिमझिम हुई तो कुछ जगह बूंदाबांदी के बाद मौसम सामान्य हो गया था लेकिन शाम करीब सवा सात बजे फिर से बारिश का दौर चला। इस दौरान करीब 10 मिनट तक पानी बरसा। इस बारिश वैसे से प्यासी भूमि को कोई खास लाभ नहीं होने वाला है लेकिन कुछ घंटों के लिए ही सही मौसम सुहाना जरूर हो गया। गौरतलब है कि देवास जिले को औसत 42 इंच बारिश की दरकार रहती है लेकिन इस साल शहर में आधी बारिश भी नहीं हुई और आंकड़ा 20 इंच पर ही अटका हुआ है। कल शनिवार को भी बारिश की स्थिति रहने का अनुमान लगाया जा रहा है
बादलो की मेहरबानी–मौसम हुआ “सुहाना”
567 Views