546 Views
देवास-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देवास जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शासकीय संपत्तियों से झंडे बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है वहीं वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है अवैध हूटर व नेम प्लेट हटाई जा रही है साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है जिले के कन्नौद अनुविभाग में वाहन चेकिंग की कार्रवाई की गई तथा वाहनों पर 10000 रुपए का जुर्माना वसूला गया। सोनकच्छ अनुभाग अंतर्गत टोंकखुर्द में भी वाहनों से अवैध नेम प्लेट हटाई गई तथा जुर्माने की कार्रवाई की गई। सोनकच्छ अनुभाग में शासकीय संपत्तियों से बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स हटाने की भी कार्रवाई की गई।