आबकारी विभाग ने पकड़ी 175000 की देशी विदेशी शराब ,महुआ लुहान, जप्त की
सेंधवा – निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा जारी अवेध शराब क्रय विक्रय की धड पकड़ जिले में जारी है , इसी तारतम्य में विभाग के सेंधवा अमले द्वारा बुधवार को ग्रामीण अंचलो से 175000 अवेध शराब और महुआ लुहान जप्त कर कार्यवाही की |
सेंधवा आबकारी उप निरीक्षक अधिकारी एस एस मोरे ने बताया की निर्वाचन आयोग मंशानुसार अवेध शराब संग्रहण , परिवहन , निर्माण तथा विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत सहायक आबकारी आयुक्त माधुसिंह भायडिया के निर्देशन में वृत्त सेंधवा के सामूहिक दबिश के दौरान ग्राम से केरमला, चिलारिया, धवली एवं धमनिया में दबिश के दौरान 128 लीटर हाथ हाथ भट्टी मदिरा देसी विदेशी विदेशी मदिरा के साथ पाव जप्त किया और लगभग 4000 किलोग्राम महुआ लोहान मौके पर नष्ट कर कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जप्त की गई सामग्री का मूल्य लगभग 175000 रुपए तक है कार्यवाही में व्रत प्रभारी एस एस मोरे सहायक जिला आबकारी अधिकारी करी उपनिरीक्षक राकेश मंडलोई बी एस जमरा कमलेश बामनिया ,आबकारी मुख्य आरक्षक राजेंद्र जायसवाल, सुदेश आचार्य ,विजय चंदेल एवं जिले के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा ।