अंडरग्राउंड सीवरेज परियोजना से बदलेगी शहर की काया – न.पा अध्यक्ष यादव*  *शहर को स्वच्छता में बनाएंगे अव्वल – विधायक प्रतिनिधि आर्य*  *कार्यशाला में उठे के योजना से संबंधित कई मुद्दे ।*

559 Views

*अंडरग्राउंड सीवरेज परियोजना से बदलेगी शहर की काया – न.पा अध्यक्ष यादव*

*शहर को स्वच्छता में बनाएंगे अव्वल – विधायक प्रतिनिधि आर्य*

*कार्यशाला में उठे के योजना से संबंधित कई मुद्दे ।*
*सेंधवा* – शहरी एवं स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत अंडरग्रांउड सीवरेज सिस्टम परियोजना के संबंध में बुधवार को नगर पालिका में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें नगरीय प्रशासन विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई कंसलटेंट कंपनी के अफसर और ठेकेदार ने परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। जनप्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्धजनों ने सवाल भी पूछे जिनके जवाब दिए गए।

नगर पालिका कार्यालय सभागृह में बुधवार दोपहर 3:30 बजे से कार्यशाला हुई। इसमें मप्र अर्बन डेवलपमेंट परियोजना क्रियाववन इकाई की सपना दुबे, जनसंपर्क अधिकारी मोनिका सप्रे, सिविल अभियंता तरुणा सोलंकी, कंसलटेंट कंपनी के सलाहकार मार्क वीपी, टीम लीडर संध्या चटर्जी, सोशल एंड जेंडर एक्सपर्ट पिंकेश्वर मिश्रा और कंपनी के ठेकेदार राकेश कुमार शामिल हुए। उन्होंने बताया परियोजना जर्मन बैंक के वित्तीय सहयोग से पूर्ण की जाएगी। इजराइल की कंपनी काम करेगी। परियोजना की लागत 79 करोड़ है। इसके तहत 2 पंपिंग स्टेशन, एक ट्रीटमेंट प्लान, 4000 चैंबर बनेंगे। कंपनी 10 साल मेंटेनेंस करेंगे। लाईन डलने के बाद गड्ढे खोदने के बाद ठकेदार फिर से सड़क सुधारेगा। 500 पौधे लगाए जाएंगे। परियोजना से शहर में स्वच्छता रहेगी, नदी प्रदूषित नहीं होगी, पानी का फिर से उपयोग किया जाएगा। ठेकेदार राकेश कुमार ने बताया 30 देशों में काम चल रहा है। सेंधवा में भी कंपनी काम करेगी। सीबीएस ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा। इससे साफ किए गए पानी का उपयोग पीने और नहाने को छोड़कर सिंचाई, निर्माण कार्य में उपयोग होगा। उन्होंने बताया काम जल्द शुरू होगा। सर्वे के पहले नपा को लोगों को इसकी सूचना देनी होगी ताकि लोग सहयोग करें।

शिकायत निवारण समिति बनेगी

आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना होगा। काम के दोरान खुदाई के समय परियोजना के बारे में समझाना होगा। जागरूकता लाना पड़ेगी। 250 मीटर के दायरे में खुदाई होगी। 15 दिन पहले लोगों को सूचना देना पड़ेगी खुदाई की। परेशानी आती है। शिकायत निवारण समिति बनाई जाएगी। शिकायत पेटी रखी जाएगी और रजिस्टर बनेगा। इसमें लोग शिकायत कर सकते हैं। घर के पास लाइन डालने के किसी व्यक्ति का पुर्नवास करना पड़ा तो इसकी जिम्मेदारी नगरी निकाय करेगी।

नपा को 10 साल में चुकाना होगा ऋण

परियोजना की 17.5 प्रतिशत राशि नपा को 10 साल में भरना होगा। हर 6 महीने में किस्त आएगी। संचालन संधारण के लिए प्रति घर से कनेक्शन का चार्ज नपा ले भी सकती है। कार्यशाला में नगर पालिका अध्यक्ष बसंतीबाई यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष, एस वीरास्वामी, विधायक प्रतिनिधि विकास आर्य, पूर्व नपाध्यक्ष अरुण चौधरी, सुनील अग्रवाल, त्रिलोक मालवीय, सीएमओ मधु चौधरी, पार्षद, कर्मचारी एवं अन्य मौजूद रहे।

शहरवासियों के सवालों का नगरीय प्रशासन विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई के अफसर, ठेकेदार, कंसलटेंट कंपनी के अफसर और सीएमओ ने जवाब दिए । इन सवालों में प्रमुख रूप से लाइन डालने में आने वाली समस्याए , लाइन डालने के बाद रोड खुदाई फिर उसकी मरम्मत , घरो के सेप्टिक टैंक से लाइन जोड़ने , पानी की शुद्धता , एवं नगरपालिका द्वारा पूरी योजना में दी जाने वाली राशि का व्यावभार जनता से कर के रूप वसूलने संबंधित सवाल थे । जिनके जवाब सी एम ओ मधु चौधरी , कंपनी के ठेकेदार , परियोजना क्रियान्वयन इकाई प्रमुख ने दिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »