देवास। सहायक आबकारी आयुक्त संजीव कुमार दुबे के निर्देश पर 17 सितंबर को आबकारी विभाग की टीमों द्वारा अलग-अलग कार्यवाही की गई। इन प्रकरणों में 6 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा 28 पाव देशी मदिरा तथा 11 पाव विदेशी मदिरा जप्त की गई। 18 सितंबर को समस्त वृत्तों में अवैध हाथ भट्टी मदिरा,अवैध देशी मदिरा के कुल कायम 10 प्रकरणो में से 9 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) तथा 1 प्रकरण धारा 34(2) का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर जमानत पर छोड़ा गय। धारा 34(2) के प्रकरण में ग्राम सुरजना के गोविंद केवल को नेमावर मंडलेश्वर रोड पर एक हीरो मोटरसाइकिल से 300 क्वाटर प्लेन देशी मदिरा के परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया तथा न्यायिक अभिरक्षा में जेल छोड़ा। उक्त प्रकरणों में एक हीरो होंडा मोटर साईकिल बिना नम्बर की, 27.5 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा, 360 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षकों में राजकुमारी मंडलोई, शालिनीसिंह, निधि शर्मा, नीलेश कुमार नेमा ,महेश पटेल, संदीप सिंह चौहान, प्रेमनारायण यादव सम्मिलित थे।
बाइक से शराब की पेटियां लेकर जाते पकड़ा
539 Views