594 Views
देवास- टोंकखुर्द के ग्राम सालमखेड़ी की पहाड़ी के जंगल में सड़क निर्माण के दौरान इंसानी खोपड़ी और हड्डियां मिलने से सनसनी फ़ैल गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ऐनाबाद से सालमखेड़ी के बीच राज इंफ्रा प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है 17 सिंतबर सोमवार को शाम लगभग 6.30 बजे कम्पनी के जेसीबी आपरेटर राहुल सौलंकी अपने सुपरवाइजर एलकार सिंह के साथ ग्राम सालमखेड़ी के पास पहाड़ी पर जेसीबी से मुरम खोदकर रास्ता बना रहे थे और वो गड्डा खोदकर आगे निकल गए। तभी पास के खेत वाले प्रहलाद बा ने आकर उनको बताया कि तुमने रास्ता बनाने के लिए जो गड्डा खोदा है उसमें इंसानी खोपड़ी और हड्डियां निकली हैं जिसपर जेसीबी आपरेटर राहुल सौलंकी और सुपरवाइजर एलकार सिंह ने मशीन से उतरकर उस जगह जाकर देखा तो वहां एक इंसानी खोपड़ी, हड्डियां तथा मिट्टी से सना हाथ से बुना हुआ हल्के पीले रंग का स्वेटर, एक मटमैले नीले रंग की टी-शर्ट तथा भूरे मटमैले रंग का फटा हुआ लोवर दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने टोंकखुर्द पुलिस को दी। इंसानी खोपड़ी और हड्डियां मिलने की सूचना मिलने पर टोंकखुर्द थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान,एसआई रामलाल मालवीय,आरक्षक मुनव्वर खां के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा बनाकर खोपड़ी और हड्डियों को पी एम जांच के लिए टोंकखुर्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां से खोपड़ी और हड्डियां पी एम जांच के लिए इंदौर पहुंचा दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया हैै