593 Views
देवास-बागली में प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मासिक पुण्यतिथि के अवसर भाजपा ईकाई बागली द्वारा स्थानीय गुप्ता धर्मशाला मे अटल काव्यांजलि समारोह आयोजित किया गया। समारोह में क्षैत्रीय कवियो ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से स्वर्गीय अटल जी को भावाजंली प्रकट की ।कन्नौद के श्रंगार रस कवि वगीतकार शिव कुंडल ने ,,उगते सूरज को भी सलाम , कोई काहू मे मगन ,कोई काहू मे मगन ,,कविता की पंक्तियों से श्रौताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कवि सलीम आजाद ने “अजान बंद नही होगी” सुनाकर अटल की समरसता का प्रस्तुत किया।”युद्ध मे भी बुध्द थे ,खरे सोने से शुध्द थे “पक्तियों सुनाकर कवि राकेश ने श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया ।आगुरली के राघवेंद्र सेधंव ,काशी बजरंगी कन्नौद ,हरिशंकर पाटीदार लिम्बोदा, वारिस , सोमेश ,लोकेंद्र परिहार बागली , हर्ष पाटीदार कमलापुर आदि कवि ने अपनी रचनाओं के माध्यम से स्वर्गीय अटल को काव्यजंली प्रदान की ।कार्यक्रम मेअजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामसिंह ओसारी ,पहाड़ सिंह कन्नौजे,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गोस्वामी,भाजपा नेता कमल यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यप्रकाश गुप्ता ,नप उपाध्यक्ष लक्ष्मी ग्रेवाल ,आदि अतिथियों ने अटल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजली अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर पंचायत अध्यक्ष अमोल राठौर ने स्वागत उदबोधन दिया।युवा मोर्चा के ईशान उपाध्याय, राहुल गुप्ता, आशीष भंवर ,शेखर मराठा, पार्षद जगदीश राठौर ,परू सिसोदिया ,आदि ने अतिथियों को पुष्पाहार पहनाकर कविगणो का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रतिनिधि राजेश तंवर ने किया। आभार टिकेन्द्र प्रताप सिंह ने माना।कार्यक्रम मे बडी संख्या मे श्रोता उपस्थित थे।