भामसं द्वारा विश्वकर्मा जयंती राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी
देवास। भारतीय मजदूर संघ द्वारा विश्वकर्मा जयंती राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी। जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला प्रवक्ता कमलसिंह चौहान ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भारतीय मजदूर संघ द्वारा 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जावेगी। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ की विभिन्न उद्योगों में कार्यरत यूनियनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे। पश्चात जिला कार्यालय से शोभायात्रा निकालकर सरस्वती शिशु मंदिर विजयनगर में समापन होगा। जहां कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। समापन के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सर्वश्री संघ के प्रदेश मंत्री एल एन मारू, विभाग प्रमुख अजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय, जिला महामंत्री रामभानसिंह, जनार्दन पैठनकर, एस. प्रियास्वामी, महेन्द्र सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह राणा, रमेश द्विवेदी, कैलाश डाबी, सीताराम बैरवा, संतोष शुक्ला, इंदरसिंह गौड़, भारतसिंह खिंची, दिवाकर घोडके, स्नेहलता बबीता चौरसिया, गोरीशंकर चौबे, रामचंद्र गौड़, देवीसिंह कदम, रामजीतसिंह, विरेंद्रसिंह बुंदेला, रईस शेख, कैलाश राय, जब्बार भाई, रामनाथ परमार, विनोद तिवारी, विरेन्द्र मुजमेर, धर्मेंद्र रांगवे, राजेश गुर्जर, रुपराम मिश्रा, राजेन्द्रसिंह बैस, अनील सिंह बैंस, घनश्याम पंडित, ईश्वरसिंह बारोड़, सूरज शर्मा, कैलाश परमार, दिलीप चौधरी, मोतीराम मकोड़े, रवि नागर सद्दाम पठान, सपना पंवार, शुभांगी लोखंडे आदि ने की है।
भामसं द्वारा विश्वकर्मा जयंती राष्ट्रीय श्रम दिवस के रूप में मनाई जाएगी
675 Views