मीणा समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन…प्रमुख मार्गो से निकाली रैली
खबर हलचल न्यूज़
देवास-खातेगांव मीणा समाज द्वारा खातेगांव इंद्रप्रस्थ गार्डन में एक सभा आयोजित की गई। सभा के पश्चात बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोगों ने नगर के प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम के बडोले को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली में सैकड़ों की संख्या में मीणा समाज जनों ने चिट्ठी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए जय मीनेश जिंदाबाद मीणा समाज जिंदाबाद के नारे लगाए।जगदीश मीणा सरपंच कोलारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मीणा समाज से किया गया।आरक्षण का वादा पूरा न करने से समाज में आक्रोश है। समाज विरोध स्वरूप मप्र के 26 जिलों की 52 विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करके सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रही है। गुरुवार 13 सितंबर को खातेगांव विधानसभा में मीणा समाज द्वारा इंद्रप्रस्थ गार्डन में सभा आयोजित की गई और नगर के प्रमुख मार्गो से आक्रोश रैली निकाली। इस रैली में मीणा समाज के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश लालाराम मीणा, उपाध्यक्ष डॉ. रवि वर्मा, पूर्व विधायक गणपत पटेल, संगठन महामंत्री भीम सिंह कृष्णकांत मीणा संतोष मीणा कमल मीणा ओमप्रकाश मीणा जगदीश मीणा शहीद खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के नेता शामिल हुए। मीणा समाज सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष कमल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की आरक्षण व प्रतिनिधित्व वाली मांग लम्बे समय से चली आ रही है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब तक चार बार समाज के कार्यक्रमों में वादा कर चुके हैं कि वे केंद्र को आरक्षण के लिए चिट्ठी लिखेंगे। लेकिन अब तक चिट्ठी नहीं भेजी, जबकि विधानसभा में प्रस्ताव भी पास हो गया है। इसीलिए इस बार समाज का नारा हैै कि चिट्ठी नहीं तो वोट नहीं। गौरतलब है कि मीणा समाज को राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत विदिशा की सिराेंज तहसील में आदिवासी का आरक्षण मिला हुआ है। इसमें से सिरोंज के भीतर से वर्ष 2003 में सिरोंज से आरक्षण खत्म कर दिया गया। अब समाज पूरे प्रदेश में आरक्षण मांग रही है। मप्र मीणा समाज सेवा संगठन के नेतृत्व में बुधनी और सोहागपुर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं और खातेगांव में तीसरा सम्मेलन आज आयोजित किया गया जहां सभी समाज जनों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इसमें खातेगांव विधानसभा में रहने वाले समस्त मीणा समाज उपस्थित हुए। कार्यक्रम के बाद रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व विधायक गणपत पटेल डॉक्टर रवि वर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर मध्य प्रदेश मीणा समाज सेवा संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे l