कांग्रेस ने बाजार बंद कराकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

547 Views

कांग्रेस ने बाजार बंद कराकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया


खबर हलचल न्यूज़

देवास-टोंकखुर्द में पैट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों लेकर कांग्रेस के भारत बंद के आह्वान पर टोंकखुर्द नगर में भी कांग्रेसियों ने बाजार में घूमकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराये और इसके पश्चात तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार शिव कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसियों ने लिखा कि देश में पैट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है जिससे महंगाई भी लगातार बढ़ रही है और आमजन की परेशानी बढ़ रही है।देश में मिल रहे पैट्रोल डीजल की कीमतों के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रुड आइल की कीमत काफी कम है मगर सरकार द्वारा लगाए जा रहे भारी भरकम टैक्सो की वजह से पैट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं अतः पैट्रोल डीजल को जी एस टी के दायरे लाया जाये। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष चंदर सिंह अम्लावतिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत पटेल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष आरिफ पटेल नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी,मंडी डायरेक्टर विक्रम सिंह गालोदिया, पार्षद वासुदेव सोलंकी,नीतेश धाकड़,हकीम मंसूरी, अतीक शेख, आजाद पटेल,अशोक शर्मा, राजेश धाकड़, मोकम सिंह, भंवर सिंह पांदा,रुस्तम सिंह पटेल,अनबर पटेल, बलदेव सिंह गुर्जर, मंदरूप बआदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »