हिन्दी महोत्सव में ‘कविताई’ सम्पन्न

इंदौर। हिन्दी माह के दौरान हिन्दी महोत्सव 2025 के अंतर्गत मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा काव्य गोष्ठी ‘कविताई’ आरम्भ की गई। रविवार को महफ़िल रेस्टोरेंट में कविता पाठ कर परम्परा का शुभारंभ किया गया, जिसमें कवियों ने काव्य पाठ किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘गोष्ठी में सीखने और सुनाने का अवसर मिलता है, जिससे हमें जुड़ना चाहिए। हम अपने लोगों के बीच स्वयं को तैयार कर सकते हैं, और यह ज़मीन सदैव हिन्दी के लिए उन्नत रहती है।’
‘कविताई’ में पूजा राज, श्रीधरा पटेल, शिवम कुमार सिंह, आकाश यादव, पारस बिरला, डॉ. वासिफ़ क़ाज़ी, हर्षिता सेंगर, गौरी जोशी, पवन जोशी, सुधाकर मिश्रा, दामोदर वीरमाल, प्रतीक जांगीड़ आदि ने अपनी रचनाएँ सुनाईं।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेष गुप्ता ने सभी सहभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रिया मोरे व आभार डॉ. अरुण सिर्वी ने व्यक्त किया।